🔥।।ओ३म्।।🔥
🤝"संकल्प दिवस" व "मर्यादा दिवस" करवाचौथ की हार्दिक शुभकामनाएं👸👸👸👸👸
करवाचौथ का त्योहार आया,
खुशियां हजार लाया,
हर सुहागन ने चांद से,
थोड़ा सा रूप चुराया,
चांद कहता है,
जब रूप चुराया मेरा है तो,
थोड़ी शीतलता भी चुरा लेना,
कभी चांद की शीतलता,
कभी सूर्य की गर्भी बरसा देना,
सूर्य की गर्मी परिपक्वता प्रकृति में लाता है,
चांद की शीतलता रस भर,
उसको उपयोगी बनाता है,
तुम भी बनो उपयोगी,
कण-कण प्रकृति का यही संदेश सुनाता है।
जैसे करवे (घड़े) में रखा पानी शीतल,
शान्त तथा मर्यादित होते हुए,
दूसरों के लिए जीवनदायी होता है,
जैसे प्रतिदिन घटने वाले ऊंचे-नीचे,
न्यून- अधिक परिवर्त्तनों के में भी,
चन्द्रमा स्वयं शान्त तथा शीतल रहता है,
पृथिवी को निरन्तर शान्ति एवं शीतलता देता रहता है, कभी उद्विग्न नहीं होता।
इसी प्रकार,
प्रत्येक पति- पत्नी का जीवन,
सांसारिक उथल- पुथल को सहते हुए,
सदैव स्वयं सुखी रहते हुए,
दूसरों को सुखी करने वाला हो,
पति-पत्नी में जहां प्यार है,
वहां होता न तकरार है।
सभी सुखों के दाता परमपिता परमेश्वर से यही प्रार्थना है।
क्षत्रिय वीर जवान को नमन है,
इनकी वीर क्षत्राणियों को नमन है,
इनके कारण हम अपने,
आनन्द के पल को साझा करते हैं,
इनके सहयोग को शत शत शत नमन है,
सभी वीर-वीरांगनाओं व बहनों को करवाचौथ की हार्दिक शुभकामनाएं🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
धन्यवाद