🔥।।ओ३म्।।🔥
🇮🇳🇮🇳🇮🇳
देश, संस्कृति और स्व सुरक्षा का एक पथ वैदिक पथ दूजा न कोई।
✍️ मैं आलोक🚶🚶🚶
नन्हा मुन्ना राही हूँ,
देश का सिपाही हूँ
बोलो मेरे संग,
जय हिन्द जय हिन्द,
मैं पग बढ़ाउंगा,
पीछे न हटाउंगा,
साथ निभाना,
मुझे आगे बढ़ाना,
धैर्य बंधाना तुम (अभिभावक),
नन्हा मुन्ना राही हूँ,
देश का सिपाही हूँ,
बोलो मेरे संग,
जय हिन्द जय हिन्द,
घर घर यज्ञ रचाएं,
भारत को रोगमुक्त बनायें,
22 मार्च "कोरोना" कर्फ्यू दिवस को,
यज्ञ दिवस बनायें। जय भारत🇮🇳🇮🇳🇮🇳
मैं सभी से निवेदन करता हूं, मेरा विचार उपयोगी हो तो हर व्यक्ति हर बच्चे तक पहुंचाये।
जिस कर्म को किया भगवान् राम, कृष्ण, योगीजन सभी ने उस कर्म को अपनायें, संकट दूर भगाये 🙏🏻🙏🏻🙏🏻
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
धन्यवाद